एक फर्जी सहित 62 नकलची पकड़ाये
इंटर परीक्षा. तीसरे दिन आलाधिकारियों ने एक साथ की जांच, तो कदाचारमुक्त परीक्षा की खुली पोल पहली पाली में 58 व दूसरी पाली में एक फर्जी सहित चार नकल के आरोप में धराये नवादा नगर : कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की पोल गुरुवार को खुल गयी, जब अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और जांच की. इंटर […]
इंटर परीक्षा. तीसरे दिन आलाधिकारियों ने एक साथ की जांच, तो कदाचारमुक्त परीक्षा की खुली पोल
पहली पाली में 58 व दूसरी पाली में एक फर्जी सहित चार नकल के आरोप में धराये
नवादा नगर : कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की पोल गुरुवार को खुल गयी, जब अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और जांच की. इंटर परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा में 58 नकलचियों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया. डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीइओ गोरख प्रसाद के साथ ही अन्य अधिकारी परीक्षा के दौरान अपने दायित्वों को सख्ती के साथ निभाते दिख रहे हैं. पहली पाली में सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक साथ 32 छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा गया. इसके अलावे हाइ स्कूल केंदुआ परीक्षा केंद्र से आठ,
मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक, गांधी इंटर स्कूल से तीन, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल पटवासराय से चार, मानस भारती एजुकेशनल स्कूल से दो, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से एक, अभ्यास मध्य विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नेशनल माफी इंटर स्कूल वारिसलीगंज, विवेकानंद पब्लिक स्कूल नवादा, एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज परीक्षा केंद्र से एक-एक नकलचियों को पकड़ा गया. दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा के समय मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, मॉडर्न इंगलिश स्कूल व केएलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक-एक नकलचियों को पकड़ा गया है. आंती इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा देते एक छात्र को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पकड़े गये सभी नकलचियों को थाना से जुर्माना वसूल के बाद छोड़ा गया. पहली पाली में 28 हजार 229 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 485 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के समय शिक्षक रहे समाहरणालय में, नवादा नगर. भौतिकी की परीक्षा के समय जिले के कई शिक्षक समाहरणालय में मौजूद रहे. प्रशासन के आह्वान पर भौतिकी विज्ञान के सभी शिक्षक परीक्षा के दौरान डीएम कार्यालय के पास मौजूद रहे. प्रो आरपी सिंह, प्रो अभय राणा, दिलीप कुमार, सुधाकर कुमार, इ मोहन कुमार आदि प्रशासन के निर्देश के अनुसार सहयोग करते हुए समाहरणालय में मौजूद रहे.