वार्ड पांच में गड़बड़ी की एसडीओ से शिकायत
नवादा : नगर पर्षद के वार्ड पांच की पार्षद कंचन कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को आवेदन कर 2007 के परिसीमन के हिसाब से बूथों के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभाग बूथों के गठन में फेरबदल कर रहा है. प्रसाद बिगहा वार्ड चार के अंतर्गत आता है. 2007 व 2012 का […]
नवादा : नगर पर्षद के वार्ड पांच की पार्षद कंचन कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को आवेदन कर 2007 के परिसीमन के हिसाब से बूथों के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभाग बूथों के गठन में फेरबदल कर रहा है. प्रसाद बिगहा वार्ड चार के अंतर्गत आता है. 2007 व 2012 का चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर हुआ है. अभी सरकार द्वारा किसी तरह का नया परिसीमन जारी नहीं हुआ है. मगर वार्ड चार के बूथ नंबर 225 के वोटर क्रम संख्या 961 से 1245 तक को वार्ड पांच में कर दिया गया है. इससे पहले की तरह वोटर लिस्ट को संशोधित किया जाये.