इंटर के दो परीक्षार्थी पहुंचे सदर अस्पताल

एक परीक्षा के दौरान बेहोश, दूसरा सड़क दुर्घटना में घायल नवादा कार्यालय : इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को दो परीक्षार्थी सदर अस्पताल में भरती करवाये गये. परिजनों ने बताया कि पकरीबरावां के तनिक प्रसाद सिंह का बेटा पिंटू कुमार परीक्षा के दौरान पेट दर्द से बेहाल होकर बेहोश हो गया. केंद्राधीक्षक के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 6:29 AM

एक परीक्षा के दौरान बेहोश, दूसरा सड़क दुर्घटना में घायल

नवादा कार्यालय : इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को दो परीक्षार्थी सदर अस्पताल में भरती करवाये गये. परिजनों ने बताया कि पकरीबरावां के तनिक प्रसाद सिंह का बेटा पिंटू कुमार परीक्षा के दौरान पेट दर्द से बेहाल होकर बेहोश हो गया. केंद्राधीक्षक के आदेश पर एंबुलेंस से परीक्षार्थी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भरती कराया गया.
पिंटू कुमार शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज में रसायन विषय की परीक्षा दे रहा था. इधर, रजौली प्रखंड के दत्ती टिल्हा निवासी बिंदू प्रसाद का बेटा गौरव कुमार बाइक दुर्घटना में घायल हो गया. सड़क पर आते ऑटो की टक्कर में गौरव जख्मी हो गया. गौरव वारिसलीगंज स्थित माफी इंटर स्कूल के परीक्षा केंद्र में कॉमर्स का परीक्षार्थी है. दोनों परीक्षार्थियों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं.
हर दिन जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे परीक्षार्थी

Next Article

Exit mobile version