पीड़ित छात्रा को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
हम के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे कस्तूरबा नीतीश सरकार पर कसा तंज नरहट : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इस घटना को काफी निंदनीय बताया. राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह घटना साबित […]
हम के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे कस्तूरबा नीतीश सरकार पर कसा तंज
नरहट : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इस घटना को काफी निंदनीय बताया. राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह घटना साबित करती है कि बिहार में नीतीश सरकार है. इससे ही दलित लाचार हैं. मौज में नीतीश कुमार हैं. प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए पीड़िता व उसके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी भी हाल में जांच की प्रक्रिया प्रभावित न हो. पीड़िता को समुचित न्याय मिल सके. स्कूल की व्यवस्था पर भी उन्होंने गंभीर आपत्ति जतायी है.