शिवनगर मुहल्ले से टाटा सूमो की चोरी
नवादा नगर : शहर के शिवनगर मुहल्ले से टाटा सूमो की चोरी होने की शिकायत गाड़ी मालिक संजय कुमार ने की है. शिकायतकर्ता ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि शिवनगर मानस भारती के पूरब वाले रास्ते में बने अपने घर के आगे सोमवार की रात गाड़ी लगायी थी. रात में किसी ने […]
नवादा नगर : शहर के शिवनगर मुहल्ले से टाटा सूमो की चोरी होने की शिकायत गाड़ी मालिक संजय कुमार ने की है. शिकायतकर्ता ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि शिवनगर मानस भारती के पूरब वाले रास्ते में बने अपने घर के आगे सोमवार की रात गाड़ी लगायी थी. रात में किसी ने गाड़ी की चोरी कर ली. नगर थाने में शिकायत दर्ज करा उचित कार्रवाई की मांग की है. शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग लोगों ने एसपी से की है़