नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों के हाथों मारे गये 4 साथियों का बदला लेने के लिये चिपकाया पोस्टर
नवादा : हाल में हुए अर्धसैनिक बलों के ऑपरेशन में मारे गये चार नक्सलियों का बदला लेने के लिये नक्सली संगठन बौखलाये हुए हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार के नवादा जिले में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने एक मध्य विद्यालय पर इससे संबंधित परचा चिपकाया और प्रशासन को खुली चेतावनी दी. नक्सलियों ने पर्चा में […]
नवादा : हाल में हुए अर्धसैनिक बलों के ऑपरेशन में मारे गये चार नक्सलियों का बदला लेने के लिये नक्सली संगठन बौखलाये हुए हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार के नवादा जिले में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने एक मध्य विद्यालय पर इससे संबंधित परचा चिपकाया और प्रशासन को खुली चेतावनी दी. नक्सलियों ने पर्चा में साफ लिखा है कि पुलिस की मदद करने वाले और मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा देंगे. गांववालों के लिये अघोषित रूप से मौत का फरमान जारी करते हुए नक्सलियों ने परचा चिपकाया है. पर्चा को पुलिस ने सूचना के बाद बरामद कर लिया. हालांकि इस घटना के बाद नवादा के सिरदला थाना के कुशाहन गांव में दहशत का आलम है.
हाल में अर्धसैनिक बलों ने नवादा और गया की सीमा पर नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया था. अब नक्सली संगठनों ने अपने साथियों की मौत का बदला लेने का एलान किया है. पर्चा में लिखी गयी इबारत से स्पष्ट है कि कुशाहन गांव के लोगों ने नक्सलियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दी थी. नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि गांववालों से उन्हें कोई मतलब नहीं है लेकिन वे गद्दारों को सजा जरूर देंगे. नक्सलियों ने अपने शहीद साथियों के परिजनों के लिये मुआवजे का भी एलान किया है. घटना के बाद प्रशासन ने सभी संबंधित थानों को अलर्ट भेज दिया है.