सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई : डीएम
दोनों के बीच तनाव की स्थिति नियंत्रण में पुलिस कर रही कैंप
पकरीबरावां : एरूरी पंचायत के बरडीहा गांव में होली के दौरान सोमवार को दो गुटों में झड़प हो गयी, जो प्रशासनिक पहल पर मामले को शांत करा दिया गया. पता चला है कि होली के दिन गांव के एक गुट द्वारा ट्रैक्टर से झुमटा निकाल कर गांव के दक्षिण डीहबाल थान व गोरैया थान ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों द्वारा इसे रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान आपसी झड़प के उपरांत स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. हालांकि, रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सीओ राजेश रंजन व बीडीओ रवि जी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली, दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी. देर रात एसपी विकास वर्मन घटना स्थल पर मामले की जानकारी ली. दोनों गुटों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर वापस मुख्यालय लौट गये. रातभर गांव में पुलिस कैंप करती रही. मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे पुलिस की उपस्थिति में ही दोनों पक्ष उग्र हो गये और फिर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. स्थिति को भांपते पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ रामपुकार सिंह गांव पहुंच कर दोनों ओर की आपबीती सुनी तथा शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, एएसपी अभियान कुमार आलोक, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सीआरपीएफ कमांडेट घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों गुटों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इस दौरान एसडीओ राजेश कुमार ने डीएम व एसपी को घटना की विस्तृत जानकारी दी. जिला के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.