VIDEO: नवादा में एक मॉल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान

नवादा : बिहार के नवादा में प्रजातंत्र चौक के पास अस्पताल रोड स्थित एकशॉपिंग मॉलआज सुबह भयंकर आग लग गयी. आग लगने के बाद मॉल के विभिन्न तलोंपर स्थित स्टोर्स पूरी तरह से जलकर राख हो गये. जिससे करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस दुर्घटना में अभी तक किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 8:32 AM
an image

नवादा : बिहार के नवादा में प्रजातंत्र चौक के पास अस्पताल रोड स्थित एकशॉपिंग मॉलआज सुबह भयंकर आग लग गयी. आग लगने के बाद मॉल के विभिन्न तलोंपर स्थित स्टोर्स पूरी तरह से जलकर राख हो गये. जिससे करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मौके पर दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिएभेजा गया. अभी आग लगने केसही कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है पूरी बिल्डिंग में कपड़े का शोरूम था. एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो इन शोरूमों में करीब दो से ढाई करोड़ रुपये का कपड़े का स्टॉक था. उन्होंने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी सही समय पर नहीं पहुंचने और पहुंचने के बाद भीउनमेंलगे उपकरणों के उचित ढ़ंग से काम नहीं करने के कारण आग पर काबूपानी में काफी वक्त लगा. जिससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ.

सुरक्षा के मद्देनजर अगल-बगल के घरों को खाली करा दिया गया है. घर में रखे गैस सिलिंडर को बाहर निकाल दिया गया है. फिलहाल दमकल की सभी गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version