जेवरात सहित 17 लाख की चोरी
हिसुआ : बगोदर गांव में बुधवार की रात चोरों ने 15 लाख के जेवरात व नकद रुपयों की चोरी कर ली. लगभग 40-45 भर सोना व दो लाख रुपये से अधिक की चोरी होने का अनुमान है. जेवरात के खाली डिब्बे व दो हजार रुपये गांव के बाहर खेत से बरामद किये गये. घटना हिसुआ […]
हिसुआ : बगोदर गांव में बुधवार की रात चोरों ने 15 लाख के जेवरात व नकद रुपयों की चोरी कर ली. लगभग 40-45 भर सोना व दो लाख रुपये से अधिक की चोरी होने का अनुमान है. जेवरात के खाली डिब्बे व दो हजार रुपये गांव के बाहर खेत से बरामद किये गये. घटना हिसुआ ज्योति प्रेस के प्रोपराइटर धनंजय सिंह के घर में हुई. चोर घर की पिछली दीवार से छत पर चढ़े थे.
एक कमरे में धनंजय सिंह की पत्नी कुमारी सुनीता व दूसरे कमरे में बेटी रीतू कुमारी सो रही थी. धनंजय सिंह पटना गये हुए थे. चोरों ने तीसरे कमरे में रखे आलमीरा व बक्सों से चोरी की. सुबह जागने के बाद सुनीता जब दरवाजा, आलमीरा व बक्से आदि को खुला पाया, तो वह बेहोश हो गयी. उसका इलाज चल रहा है. धनंजय सिंह ने बताया कि 40-45 भर सोना व नकद दो लाख रुपये की चोरी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. गांव के बाहर खेत से जेवरात के खाली डिब्बे बरामद किये गये. खोजी कुत्ते की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.