Advertisement
ग्रामीणों ने बीडीओ को बनाया बंधक
प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा, आवास सहायक के खिलाफ नारेबाजी अकबरपुर/नवादा : प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पर्यवेक्षक संतोष यादव द्वारा लाभुकों के चयन में गड़बड़ी करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड के भनैल लोदीपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ को उनके कार्यालय में घंटों बंधक बनाये रखा. आवास पर्यवेक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. […]
प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा, आवास सहायक के खिलाफ नारेबाजी
अकबरपुर/नवादा : प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पर्यवेक्षक संतोष यादव द्वारा लाभुकों के चयन में गड़बड़ी करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड के भनैल लोदीपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ को उनके कार्यालय में घंटों बंधक बनाये रखा. आवास पर्यवेक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. सावित्री देवी, उदय सिंह, रंजय सिंह, कलावती देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि आवास पर्यवेक्षक संतोष यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में रुपये की मांग की जा रही है.
नहीं देने पर आवास के लिए बनायी गयी सूची से जरूरतमंदों के नाम हटा कर पक्का व पूर्व में आवास योजना का लाभ लिये लोगों के नाम जोड़े गये हैं. इस बाबत जब बीडीओ से शिकायत करने जाते हैं, तो बीडीओ द्वारा आवास का नाम सुन कर ही कार्यालय से बाहर करवा दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि आवास चयन में बीडीओ व पर्यवेक्षक की मिलीभगत से धांधली की जा रही है. हंगामा कर रहे लोगों को देखते ही बीडीओ अपने कार्यालय में दुबके रहे. सीओ निर्मल राम ने लोगों को समझा-बुझा कर कार्यालय से बाहर किया. बीडीओ राधारमण मुरारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बराबर शिकायत मिल रही है.जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement