पुलिस की नाक के नीचे हो रही शराब की तस्करी!
कार्रवाई के बावजूद नहीं रुक रहा कारोबार कौआकोल : झारखंड की सीमा से सटे कौआकोल में इन दिनों बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. सूत्रों की ने बताया कि झारखंड के तीसरी से कौआकोल के रास्ते रोज लाखों रुपये की शराब थाना क्षेत्र एवं इसके आस पास के इलाकों में खपायी जा […]
कार्रवाई के बावजूद नहीं रुक रहा कारोबार
कौआकोल : झारखंड की सीमा से सटे कौआकोल में इन दिनों बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है.
सूत्रों की ने बताया कि झारखंड के तीसरी से कौआकोल के रास्ते रोज लाखों रुपये की शराब थाना क्षेत्र एवं इसके आस पास के इलाकों में खपायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि शराब की धड़ल्ले से हो रही खरीद-फरोख्त में स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि इसके पहले प्रशासन द्वारा जितनी बार शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग रहा है. शनिवार को प्रखंड के कौआकोल रोह मार्ग पर पांडेयगंगौट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कॉर्पियो में लाखों रुपये की अंगरेजी झारखंड से कौआकोल चेकपोस्ट के रास्ते रोह ले जायी जा रही थी.
इस घटना साफ है कि कौआकोल पुलिस शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में विफल है. कौआकोल में इससे पहले भी चार बार शराब की बड़ी खेप वाहन पकड़ी जा चुकी है. इन सबके बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही ही इसके लिए जिम्मेवार है. लोगों ने कहा कि प्रशासन भले ही लाख दावा कर ले, लेकिन यह सच है कि शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है.