सिरदला : रविवार को सिरदला प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर पावर सबस्टेशन का घेराव किया. ग्रामीण गुड्डू मियां, संतोष पासवान, दीपू राजवंशी, आशीष कुमार, आलोक कुमार, रमेश प्रसाद आदि ने बाइक से जुलूस निकाल कर बिजली कर्मचारियों व बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए पावर सबस्टेशन का घेराव किया.उनका कहना था कि एक सप्ताह से प्रखंड में प्रत्येक दिन मात्र दाे से तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है.
इससे किसानों को कृषि कार्य,बच्चों की पढ़ाई व अन्य कार्य प्रभावित हैं. बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त नहीं की जा रही है़ बिजली विभाग के कर्मियों की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग की जा रही है़ करीब एक घंटे के बाद विद्युत सहायक अभियंता की सूचना पर सिरदला थाना अध्यक्ष राजकुमार व अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन्हें शांत कराया़ विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार की जायेगी़ जिला से ही विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी है.