अंत्योदय योजना से जोड़े जायेंगे विस्थापित श्रमिक : डीएम
जिलास्तरीय विशेष टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश बच्चों से काम करानेवालों पर होगी कार्रवाई नवादा कार्यालय : जहां भी बाल श्रमिक कार्यरत हैं, उसके नियोजकों को कानूनी प्रावधानों के तहत दंडित करने की प्रक्रिया सख्ती से अपनायी जाये. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय में आयोजित जिला सलाहकार […]
जिलास्तरीय विशेष टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
बच्चों से काम करानेवालों पर होगी कार्रवाई
नवादा कार्यालय : जहां भी बाल श्रमिक कार्यरत हैं, उसके नियोजकों को कानूनी प्रावधानों के तहत दंडित करने की प्रक्रिया सख्ती से अपनायी जाये. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय में आयोजित जिला सलाहकार पर्षद व जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स (बाल संरक्षण इकाई) की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहीं. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा प्रत्येक सप्ताह धावा दल द्वारा विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों के संबंध में सप्ताहिक प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराएं.
बैठक में मुख्य रूप से जिला में किशोरों की देख-भाल एवं संरक्षण के विषयों पर त्रैमासिक समीक्षा एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने बाल संरक्षण संबंधित कार्यक्रमों को अच्छी तरह से लागू करने का दिशा-निर्देश दिया.
नाबालिग बच्चों को शिक्षित व पुनर्वासित करें
उन्होंने जिला में संकटग्रस्त नाबालिग (मिथुन व पॉच दृष्टिविहीन बालक) के संबंध में संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि अविलंब ऐसे बालकों को सहायता पहुंचनी चाहिए. इसके अतिरिक्त बैठक में जिला सलाहकार परिसर अन्तर्गत विषयों यथा फिट फैसिलिटी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान व पर्यवेक्षण गृह की उपलब्धता एवं उसके संचालन पर समीक्षा उपरांत डीएम ने कई दिशा-निर्देश दिये. जिले में विस्थापित श्रमिकों के परिवारों को अंत्योदय योजना से जोड़ने एवं उसके नाबालिग बच्चों को शिक्षित एवं पुनर्वासित करने का भी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. बाल श्रमिकों पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि धावा दल द्वारा विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति नवादा में उपस्थापित करें. बैठक में उपविकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, सिविल सर्जन श्रीनाथ, सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई गीतांजलि प्रसाद, डीपीओ आइसीडीएस मुकेश रंजन, किशोर न्याय के प्रधान सदस्य कुमार अविनाश, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन आदि थे.