बिहार : नवादा में पानी टंकी फटने से पिता-पुत्र की मौत, 4 अन्य घायल

नवादा (रोह) : बिहारमें नवादा जिले के रोह प्रखंड में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शिखरपुर मोड़ के पास विनोद ईंट-भट्ठे पर बनी एक पानी की टंकी के फटने से वहां काम करनेवाले एक परिवार के किशोरी मांझी व उसके तीन वर्षीय बेटे अर्जुन कुमार की दब कर मौत हो गयी. किशोरी रोह थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 10:12 PM

नवादा (रोह) : बिहारमें नवादा जिले के रोह प्रखंड में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शिखरपुर मोड़ के पास विनोद ईंट-भट्ठे पर बनी एक पानी की टंकी के फटने से वहां काम करनेवाले एक परिवार के किशोरी मांझी व उसके तीन वर्षीय बेटे अर्जुन कुमार की दब कर मौत हो गयी. किशोरी रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव का रहनेवाला था. घटना में चार अन्य मजदूर भी घायल हैं. किसी के पैर में, तो किसी के सिर में चोटें आयी हैं.

घायलों में 35 वर्षीय सुहगवा देवी, 12 वर्षीय गुड़िया कुमारी, 15 वर्षीय लालमुनि कुमार व 30 वर्षीय कुलवा देवी हैं. सभी को इलाज के लिए रोह पीएचसी में भरती कराया गया. काफी मशक्कत के बाद मजदूरों ने बाप व बेटे का शव निकाला. दोनों मलबे से दबे हुए थे. घटना के कुछ देर बाद रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष संजीव मौआर व रोह प्रखंड के बीडीओ डॉ अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि ईंट-भट्ठा मालिक उपेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पानी टंकी के पास मजदूर काम कर रहे थे. इसी दाैरान बिजली आने पर सबमर्सिबल चालू किया गया. पानी टंकी भरने के साथ ही अचानक फट गया. इसके नीचे काम कर रहे मजदूर किशोरी मांझी व उसका तीन साल का बेटा अर्जुन दब गया.

Next Article

Exit mobile version