झूठे मुकदमों को लेकर नाराज ग्रामीणों का धरना
रजौली : अनुमंडल के सिरदला प्रखंड लोदीपुरचक गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सिरदला थाना कांड संख्या 4/17 में बालू ठेकेदार के मुंशी ओम प्रकाश यादव द्वारा गांव के ही छह लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर तंग किया जा रहा है. लोदीपुर […]
रजौली : अनुमंडल के सिरदला प्रखंड लोदीपुरचक गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सिरदला थाना कांड संख्या 4/17 में बालू ठेकेदार के मुंशी ओम प्रकाश यादव द्वारा गांव के ही छह लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर तंग किया जा रहा है.
लोदीपुर चक गांव नदी के किनारे है. इसमें गांव के अधिकांश लोगों की जमीन नदी में चली गयी है. सरकार का नियम है कि जो भी गांव नदी के किनारे है या जिसकी जमीन नदी में चली गयी है, उसको बालू उठाव करने में कोई रॉयल्टी नहीं लगेगी, लेकिन बालू ठेकेदार के मुंशी के द्वारा रंगदारी में 1300 रुपये वसूले जाते हैं. नहीं देने पर ग्रामीणों के साथ मार-पीट कर झूठा मुकदमा में फंसा दिया जाता है.
आश्वासन पर नहीं हुई पहल
इसको लेकर लोदीपुर चक के ग्रामीणों ने 19 जनवरी को भी अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया था.एसडीपीओ उपेंद्र कुमार के द्वारा आश्वासन देकर धरना को समाप्त करा दिया गया था .बोला गया था कि केस की जांच की जायेगी.
निर्दोष लोगों को फंसने नहीं दिया जायेगा. तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जल्द मामला नहीं सुलझाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने एसडीओ शंभुशरण पांडेय को ज्ञापन देकर घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि एसडीपीओ के द्वारा स्थल का निरीक्षण करवाया जाये. एसडीओ ने बताया कि ज्ञापन मिला है. इसकी जांच की जायेगी. मौके पर सुरेश प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, बलराम प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, नरेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, महेश आदि थे.