लाइब्रेरी बनाने का विरोध, तीन जख्मी
स्थल निरीक्षण के बाद जेइ ने समतलीकरण का दिया था निर्देश नवादा : गुरुवार को कोर्ट के पीछे वीआइपी कॉलोनी जानेवाली सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर सरकारी भवन निर्माण को लेकर जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
स्थल निरीक्षण के बाद जेइ ने समतलीकरण का दिया था निर्देश
नवादा : गुरुवार को कोर्ट के पीछे वीआइपी कॉलोनी जानेवाली सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर सरकारी भवन निर्माण को लेकर जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.यहां से बेहतर इलाज के लिये तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर तनाव है.
बताया जाता है कि वीआइपी कॉलोनी जानेवाले रास्ते के किनारे सरकारी जमीन पर एमएलसी फंड से युगल किशोर प्रसाद यादव मेमोरियल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए योजना विभाग के माध्यम से संबंधित जेइ के अधीन काम कराया जाना था. गुरुवार को जेइ जमीन की पैमाइश के लिये स्थल पर पहुंचे और जमीन समतलीकरण कराने का निर्देश दिया. नगर के निवासी सौरव कुमार,राजेश कुमार उर्फ राजा और राजन यादव ने अर्थमूवर मंगवा कर जमीन का समतलीकरण कराना शुरू कर दिया.
इसी बीच कुछ लोगों ने हरवे-हथियार से अचानक हमला कर दिया. मौके पर रहे तीनों लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. सौरव कुमार को सिर और हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं. राजा कुमार की अंगुली व अंगूठा कट कर अलग हो गया है. राजन यादव की भी एक अंगुली कट गयी है. तीनों को काफी अंदरूनी चोटें भी हैं. तीनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया. यहां से इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल में पूर्व विधायक व जदयू के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार भी लोगों का हालचाल जानने पहुंचे.अस्पताल पहुंच कर एसपी विकास बर्मन ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था.
एमएलसी फंड से निर्माण कार्य को लेकर इसे हटाया जा रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने हमला कर मौके पर मौजूद लोगों को जख्मी कर दिया है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है़ इन्होंने इस मामले में चंद्रिका यादव और राजेश कुमार के संलिप्तता की बात कही है घटनास्थल पर सदर एसडीओ राजेश कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने पहुंच कर जायजा लिया. इन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर जो भी लोग कब्जा कर रखा है उनके विरुद्ध नोटिस जारी हो रहा है. इसे खाली कराये जाने की कार्रवाई की जायेगी.