होमगार्ड के जवानों के लिए बनेंगे आशियाने

पटना से आयी टीम ने किया स्थल का निरीक्षण बैरक, शस्त्रागार, स्टोर सहित कार्यालय भवन का होना है निर्माण नवादा : बदहाली का सामना कर रहे गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को जल्द ही ठौर ठिकाना मिलनेवाला है. प्रभात खबर में 19 मार्च को छपी होम गार्ड जवानों से संबंधित खबर का असर शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 6:08 AM

पटना से आयी टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

बैरक, शस्त्रागार, स्टोर सहित कार्यालय भवन का होना है निर्माण
नवादा : बदहाली का सामना कर रहे गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को जल्द ही ठौर ठिकाना मिलनेवाला है. प्रभात खबर में 19 मार्च को छपी होम गार्ड जवानों से संबंधित खबर का असर शुरू हो गया है़ इसी के मद्देनजर पटना से उच्च अधिकारियों की टीम शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंची. प्रीजन एंड करेक्शनल सर्विसेज डीआइजी शिवेंदु प्रियदर्शी व गृह विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी चंद्रशेखर सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने गृह रक्षा वाहिनी के लिए पुरानी जेल की जमीन का निरीक्षण किया.
जमीन का चयन हो जाने के बाद होमगार्ड कार्यालय, जिला समादेष्टा कार्यालय, शस्त्रागार,स्टोर सहित 200 होमगार्ड जवानों के लिए बैरक बनना तय हुआ है. इससे जिले में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवानों को ठिकाना मिलेगा. मैट्रिक, इंटर व अन्य परीक्षा, चुनाव, पर्व त्योहार सहित इमरजेंसी में लगी ड्यूटी के दौरान इन जवानों को रात में सोने का भी कहीं ठिकाना नहीं होता है. ये जवान मंदिर-मस्जिद, पेड़ की छांव, स्कूल व दफ्तरों की बालकोनी में रात गुजारते रहे हैं. अब जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त बैरक इनका पनाहगार बनने जा रहा है.
बुधौल में भी पांच एकड़ जमीन का निरीक्षण
पुरानी जेल की जमीन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारी डीएम मनोज कुमार से भी मिले. इस दौरान बुधौल में पांच एकड़ जमीन का भी सर्वेक्षण किया गया. जमीन का आकलन व निरीक्षण करने के बाद संबंधित आंकड़ों को पुलिस निगम को सौंपा जाना है. आनेवाले कुछ ही दिनों में वस्तुस्थिति का पता चल जायेगा,
लेकिन दो स्थलों के चयन व निरीक्षण से यह साफ है कि जल्द ही गृह रक्षा विभाग व उसके कर्मियों के लिए भवन बनाने का रास्ता लगभग साफ है. इस दौरान जिला समादेष्टा सुबोध कुमार, जेल अधीक्षक रामाधार सिंह, अंचलाधिकारी जीतेंद्र सिंह उपस्थित थे. फिलहाल गृह रक्षा वाहिनी विभाग समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर एसपी चैंबर के बगल में कार्यरत है. एक कमरे में ऑफिस का काम चल रहा है़

Next Article

Exit mobile version