आज टूटेगा 36 घंटे का िनर्जला उपवास
नवादा नगर : छठ को लेकर रविवार को लोकगीतों को गाते हुए छठव्रती छठ घाट पहुंचे़ पूरा माहौल को भक्ति के रंग में रंगा है़ नगर के विभिन्न घाटों पर अर्घ देने को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है़ रास्ते की साफ-सफाई, रोशनी का इंतजाम आदि से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए वोलंटियर तैनात हैं़ […]
नवादा नगर : छठ को लेकर रविवार को लोकगीतों को गाते हुए छठव्रती छठ घाट पहुंचे़ पूरा माहौल को भक्ति के रंग में रंगा है़ नगर के विभिन्न घाटों पर अर्घ देने को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है़ रास्ते की साफ-सफाई, रोशनी का इंतजाम आदि से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए वोलंटियर तैनात हैं़
मिर्जापूर सूर्य देव घाट मंदिर के अलावा शोभनाथ मंदिर, गढ़ पर सूर्यघाट, न्यू एरिया सूर्य घाट, मोती बिगहा सूर्य घाट, अयोध्या धाम सूर्य घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी. सूर्य घाटों पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी़ भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी़ खासकर मिर्जापुर सूर्य मंदिर व शोभनाथ मंदिर के पास छठव्रतियों की अच्छी भीड़ रही़ सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद 36 घंटे का िनर्जला उपवास संपन्न हो जायेगा़ छठव्रती पारण करके छठ पूजा का समापन करेंगे. लोगों की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किये गये हैं.