धमौल के दुर्गा मंदिर में नौ कन्याओं को कराया भोजन

धमौल : दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को नौ कन्याओं को भोजन कराया गया एंव श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किये गये. नौ कन्याओं के भोजन के कार्यक्रम में जिला पार्षद साबो देवी व उनके पति कुलेश्वर यादव अपने परिवार सहित उपस्थित थे. बुधवार को श्रवण कुमार पांडेय द्वारा हवन किया गया. हवन में कुलेश्वर यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:16 AM
धमौल : दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को नौ कन्याओं को भोजन कराया गया एंव श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किये गये. नौ कन्याओं के भोजन के कार्यक्रम में जिला पार्षद साबो देवी व उनके पति कुलेश्वर यादव अपने परिवार सहित उपस्थित थे. बुधवार को श्रवण कुमार पांडेय द्वारा हवन किया गया.
हवन में कुलेश्वर यादव, साबो देवी, संतोष वर्मा, आरती वर्मा और संतोष कुमार वर्णवाल ने हिस्सा लिया. पूजा समिति के सदस्य अनुग्रह वर्मा, सिंधु वर्मा, अजय साव, संजय प्रसाद, मनोज वर्णवाल और त्रिलोकी वर्णवाल ने बताया कि अखंड दुर्गा पाठ मनोज कुमार पांडेय द्वारा किया जा रहा है. कुलेश्वर यादव की माता अनरसा देवी पहले दिन से ही फलहार पर हैं. प्रतिमा का विसर्जन एकादशी अर्थात शुक्रवार को किया जायेगा. धमौल बाजार में लगनेवाले दो दिवसीय मेले की तैयारी जोरों पर है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि चैत्र दुर्गा पूजा में एकादशी को दंगल प्रतियोगिता भी करायी जाती है. इस दौरान माता के दर्शन के लिए समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों का जमघट लगता है.

Next Article

Exit mobile version