दर्जन भर समितियों ने विभिन्न जगहों से निकाली शोभायात्रा

विहिप व बजरंग दल ने की जुलूस की अगुवाई नवादा : रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहर की विभिन्न पूजा समितियों ने एकता का परिचय दिया. बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर की सड़कों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आयी. बजरंग दल जिला संयोजक जीतेंद्र प्रताप जीतू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:00 AM
विहिप व बजरंग दल ने की जुलूस की अगुवाई
नवादा : रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहर की विभिन्न पूजा समितियों ने एकता का परिचय दिया. बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर की सड़कों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आयी. बजरंग दल जिला संयोजक जीतेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में रामभक्तों की टोली सिर पर भगवा वस्त्र व तिलक धारण करके भगवान श्रीराम का जयकारा लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए़
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने लोगों की अगुवाई की़ नगर पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में राम दरबार की बेहतरीन झांकियों का नजारा शहरवासियों को देखने के लिए मिला. बजरंग दल के सह संयोजक राजा बजरंगी, विनय भाई ठाकरे,जीमू स्वर्णकार, सौरभ कुमार भीम, रौशन, पिंटू शर्मा, निप्पू सिन्हा आदि कार्यकर्ताओं ने कुशल प्रबंधन और नेतृत्व में शोभायात्रा की तैयारियां की थीं. इससे यात्रा की भव्यता को एक वृहद रूप मिल सका.

Next Article

Exit mobile version