व्यवसायी संघ, चित्रांश परिवार, प्रगति फाउंडेशन, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की पहल

सेवा शिविर लगा कर पिलाया पानी व शरबत किया वितरण नवादा नगर : रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सड़कों पर दर्जनों संस्थानों के लोगों द्वारा पानी, शरबत, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया़. व्यवसायी संघ के द्वारा सोनारपट्टी लाल चौक, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल ने पटना बस स्टैंड, चित्रांश परिवार ने प्रजातंत्र चौक, कैलाश राम एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:00 AM
सेवा शिविर लगा कर पिलाया पानी व शरबत किया वितरण
नवादा नगर : रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सड़कों पर दर्जनों संस्थानों के लोगों द्वारा पानी, शरबत, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया़. व्यवसायी संघ के द्वारा सोनारपट्टी लाल चौक, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल ने पटना बस स्टैंड, चित्रांश परिवार ने प्रजातंत्र चौक, कैलाश राम एंड संस ने बुंदेलखंड के पास, प्रगति फाउंडेशन ने रजौली बस स्टैंड, गया रोड देवी स्थान में पूजा समिति, सद्भावना चौक, मेन रोड आदि के अलावा कई अन्य स्थानों पर पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी़ जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की ओर से लगाये गये सेवा शिविर में लस्सी की व्यवस्था थी़ बोतलबंद पानी भी बांटा जा रहा था. निदेशक आरपी साहू व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे़
लाल चौक पर समाजसेवी शिवहरी अग्रवाल, अरविंद गुप्ता आदि शरबत-पानी व बिस्कुट का वितरण कर रहे थे. प्रगति फाउंडेशन के द्वारा धार्मिक तनाव को दरकिनार करते हुए सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए रजौली स्टैंड के पास बोतलबंद पानी का वितरण किया गया. अध्यक्ष मोहम्मद कामरान, जैकी हैदर, अफसर नवाब आदि पानी का वितरण कर रामभक्तों का स्वागत किया़

Next Article

Exit mobile version