20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी पर लौट रहा शहर, चहल-पहल बढ़ी

राहत. तनाव के बाद जनजीवन था प्रभावित, प्रशासनिक तत्परता से बदला माहौल संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात प्रशासन बरत रहा एहतियात पिछले तीन दिनों के बाद बाजार की सभी दुकानें खुलीं उपद्रव करने के मामले में कुल 30 लोग गिरफ्तार नवादा नगर : रामनवमी के जुलूस से पहले शहर के बिगड़े हालात अब सामान्य […]

राहत. तनाव के बाद जनजीवन था प्रभावित, प्रशासनिक तत्परता से बदला माहौल

संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात प्रशासन बरत रहा एहतियात
पिछले तीन दिनों के बाद बाजार की सभी दुकानें खुलीं
उपद्रव करने के मामले में कुल 30 लोग गिरफ्तार
नवादा नगर : रामनवमी के जुलूस से पहले शहर के बिगड़े हालात अब सामान्य होते दिख रहे हैं. शनिवार को बाजार में दुकानें खुलीं और लोगों की चहल-पहल भी देखनी को मिली. विगत चार अप्रैल को सद्भावना चौक पर कटआउट फाड़े जाने के बाद से ही शहर में तनाव बढ़ गया था. रोड़ेबाजी की गयी थी. बीच-बचाव के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से छह राउंड गोलियां भी चलायी गयी थीं. मंगलवार की घटना के बाद माहौल में कुछ सुधार के बाद बुधवार की शाम लगभग तीन बजे से खुरी नदी पुल पर झंडा लगाने के विवाद के बाद दोबारा माहौल बिगड़ गया था. पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए लाठीचार्ज किया था
और मौके से 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शुक्रवार को निकाले गये रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये थे. राज्य प्रशासन के कई वरीय अधिकारियों ने कैंप लगा कर शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी की शोभायात्रा को संपन्न कराया.
बस स्टैंडों में गाड़ियों का परिचालन हुआ सामान्य : जिला मुख्यालय के सभी बस स्टैंडों पर पहले की तरह रौनक दिखी. ग्रामीण क्षेत्रों से गाड़ियों का परिचालन नियमित होने के कारण लोगों की भीड़ बाजारों में दिखी. लोगों के आगमन के बाद माहौल में शांति दिख रही है. पिछले चार दिनों के तनाव के बाद लोगों ने भी अपनी जरूरत की मार्केटिंग करना शुरू किया.
दुकानदारों के चेहरे भी खिले : तनाव के कारण दुकान-पाट बंद कर दिये गये थे जिस कारण दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा था. रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने के बाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही आम लोगों ने राहत की सांस ली. हालात सामान्य होने के बाद बाजारों में रौनक दिखने लगी है. दुकानें खुल गयीं और दुकानों में खरीदारों की भीड़ भी दिखी. जिला क्षेत्र के साथ ही जमुई, कोडरमा, शेखपुरा, लखीसराय आदि जिलों के व्यापारी नवादा से अपनी मार्केटिंग करते हैं. ये व्यापारी पिछले तीन-चार दिनों से नहीं आ रहे थे लेकिन हालात सामान्य होने के बाद व्यापारी नवादा बाजार आने लगे.
जवानों की तैनाती से लोगों का बढ़ा भरोसा : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब भी सुरक्षा बलों को चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया है.
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती लाल चौक, रजौली बस स्टैंड, गया रोड देवी स्थान के पास, बड़ी दरगाह, सद्भावना चौक सहित अन्य क्षेत्रों में की गयी है. बाजार में कामकाज सामान्य है.
प्रशासन की तैयारियों का प्रतिफल रहा कि जिला में शांति पूर्वक शोभायात्रा संपन्न हो गयी. अर्धसैनिक बलों की तैनाती से डर का माहौल कम हो रहा है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सामान्य स्थिति की बहाली तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें