9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था: स्कूलों में ट्रांसफर सर्टिफिकेट खत्म, टीसी के बगैर नहीं हो रहा एडमिशन

नरहट: बुधवार को बीआरसी में वरीय बीआरसीसी सुरेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें शिक्षकों को कई निर्देश दिये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के इंटर पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोत्साहित करने काे कहा गया. वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2017 का विद्यालय स्तरीय […]

नरहट: बुधवार को बीआरसी में वरीय बीआरसीसी सुरेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें शिक्षकों को कई निर्देश दिये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के इंटर पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोत्साहित करने काे कहा गया. वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2017 का विद्यालय स्तरीय व संकुल स्तरीय समेकन करने काे कहा.

20 अप्रैल को शिक्षक अभिभावकों की गोष्ठी कर छात्र प्रगति पत्रक वितरण करने का निर्देश दिया गया. वर्ग पांच व वर्ग आठ में उत्तीर्ण छात्रों को टीसी नहीं दिये जाने से उनकी आगे की बढ़ाई बाधित हो रही है. ज्ञात हो कि स्कूलों में टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) खत्म हो चुका है. अभिभावक हसनपुरा के कृष्ण राजवंशी, गौरी शंकर राजवंशी आदि ने कहा कि बच्चों का नामांकन कराने में दिक्कत हो रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी
वर्ग एक से पांच तक के सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है. टीसी उपलब्ध नहीं होने के कारण पांचवी पास छात्रों को उच्च क्लास में नामांकन में कठिनाई हो रही है.
सत्यनारायण सिंह,प्रधानाध्यापक,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दुलमबिगहा
वर्ग पांच की वार्षिक परीक्षा 2017 की कॉपी का मूल्यांकन खनवां संकुल संसाधन केंद्र में किया गया है. टीसी उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों को क्लास छह में नामांकन नहीं हो रहा है.
अशोक कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापक,प्राथमिक विद्यालय हसनपुरा
वर्ग एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन 27 मार्च से सात अप्रैल तक गारो बिगहा संकुल संसाधन केंद्र में किया जा चुका है. विद्यालय में टीसी उपलब्ध नहीं रहने के कारण छात्रों काे नौवीं क्लास में नामांकन कराने में परेशानी हो रही है.
संजय कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय दायबिगहा
वर्ग पांच व वर्ग आठ के उत्तीर्ण छात्रों की सूची संकुल समन्वयक के माध्यम से टीसी के लिए छात्रों की संख्या विद्यालयवार प्रखंड शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. समय पर टीसी उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लिखित सूचना दी जा चुकी है.
सुरेंद्र प्रसाद, वरीय बीआरसीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें