परिवार नियोजन के उपाय बताने पर सम्मान
नवादा: पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व सेखोदेवरा ग्राम निर्माण मंडल द्वारा परिवार नियोजन के उपायों को सही तरीके से धरातल पर उतारनेवाले वौलेंटियरों को पुरस्कृत किया गया. रजौली अनुमंडल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के तहत समुदाय, परिवार की अवधारणाओं में बदलाव लाने के लिए संस्थान के द्वारा काम किया […]
नवादा: पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व सेखोदेवरा ग्राम निर्माण मंडल द्वारा परिवार नियोजन के उपायों को सही तरीके से धरातल पर उतारनेवाले वौलेंटियरों को पुरस्कृत किया गया. रजौली अनुमंडल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के तहत समुदाय, परिवार की अवधारणाओं में बदलाव लाने के लिए संस्थान के द्वारा काम किया जा रहा है.
इसी कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र आदि के साथ ही गली मुहल्लों आदि में जाकर परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक करने, लोगों के सोच में बदलाव लाने के लिए बातचीत के कार्यक्रम चलाने आदि का काम करनेवाले वास्तविक 20 हीरोज को समारोह में सम्मानित किया गया.
लाेगों को लाभ दिलाना कार्यक्रम का उद्द्ेश्य
रजौली एसडीओ शंभु शरण पांडेय, सिविल सर्जन डॉ श्री नाथ प्रसाद, रजौली डीएस डॉ एनके चौधरी, पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी आदि ने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में सही जानकारी देकर लोगों को इससे जोड़ने के साथ छोटे परिवार के फायदों के बारे में बताने तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके बेहतर लाभ दिलाने में भी मदद करना उद्देश्य है़ मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के सचिव अरविंद कुमार, प्रियदर्शनी त्रिवेदी, शेख नौशाद अहमद, परियोजना समन्वयक डॉ भरत भूषण आदि थे़ रूबी देवी, अजमत परवीन, मंजू देवी, विनय कुमार, सुषमा कुमारी, निर्मला कुमारी आदि को सम्मानित किया गया. लोगोें ने कहा कि परिवार नियोजन का लाभ उठा कर घरों में खुशियां लायी जा सकती हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए यह पहल जरूरी है.