पहल: मूल्यांकन शुरू, केंद्र पर दिखी गहमागहमी, 485 कॉपियों की हुई जांच

नवादा नगर: इंटर व मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है. डीएम की पहल के बाद इंटर के लिए बने दो तथा मैट्रिक के दो मूल्यांकन केद्रों पर कॉपियों की जांच शुरू हो गयी. विभिन्न संघों के द्वारा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की घोषणा के कारण कॉपियों की जांच करनेवाले शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 10:21 AM
नवादा नगर: इंटर व मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है. डीएम की पहल के बाद इंटर के लिए बने दो तथा मैट्रिक के दो मूल्यांकन केद्रों पर कॉपियों की जांच शुरू हो गयी. विभिन्न संघों के द्वारा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की घोषणा के कारण कॉपियों की जांच करनेवाले शिक्षकों की संख्या काफी कम है.
बावजूद मूल्यांकन का काम शुरू हो जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बुधवार को प्रशासन के प्रयास के बाद शिक्षकों ने काम की शुरुआत कर दी थी. कन्हाई इंटर स्कूल के मूल्यांकन केंद्र पर काम कर लौटनेवाले शिक्षक पर स्याही फेंके जाने के कारण काम कर रहे शिक्षकों में भी डर है. प्रशासन ने घटना के बाद एहतियात के तौर पर धरने पर बैठे संघ के सदस्यों को 200 मीटर आगे कर दिया है. डिग्री संबद्ध शिक्षक संघ की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के कारण इन शिक्षकों के द्वारा कॉपियों की जांच करवायी जा रही है. गांधी इंटर स्कूल के मूल्यांकन सेंटर पर गुरुवार को 32 परीक्षकों ने अलग-अलग विषयों की 485 कॉपियों की जांच की.
शिक्षकों को हो रही परेशानी
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ आदि संघों से जुड़े लोग अपनी मांगों के समर्थन में काम का बहिष्कार करते हुए आंदोलन जारी रखे हुए हैं. उत्तरपुस्तिकाओं की जांच, तो शुरू हो गयी है, लेकिन कहीं प्रधान परीक्षक हैं, तो परीक्षक नहीं. कहीं परीक्षक हैं, तो प्रधान परीक्षक नहीं. इसके चलते समस्या आ रही है.

Next Article

Exit mobile version