शहर से हटे मंडी, तो ही बनेगी बात

नवादा: शहर के मेन रोड व सब्जी बाजार में फल व सब्जी की मंडी होने से ग्रीन नवादा व क्लीन नवादा का सपना शायद सच हो पायेगा. बड़े आढ़तियों की मंडी होने के कारण ट्रकों से आनेवाले फल व सब्जियों की लोडिंग व अनलोडिंग करने में मुश्किल होती है. सुबह आठ से रात आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 10:21 AM
नवादा: शहर के मेन रोड व सब्जी बाजार में फल व सब्जी की मंडी होने से ग्रीन नवादा व क्लीन नवादा का सपना शायद सच हो पायेगा. बड़े आढ़तियों की मंडी होने के कारण ट्रकों से आनेवाले फल व सब्जियों की लोडिंग व अनलोडिंग करने में मुश्किल होती है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक नो इंट्री का समय समाप्त होने के बाद ट्रक मेन रोड व सब्जी बाजार में माल उतारने के लिए खड़े होने लगते हैं. देर रात तक ट्रकों से माल उतारने का सिलसिला जारी रहता है. बड़ी गाड़ियों के अलावा छोटे मालवाहक गाड़ियों को भी इसी सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है, क्योंकि आढ़त से बिक्री के बाद इन फलों व सब्जियों को छोटे दुकानदारों तक ले जाने का जिम्मा इन्हीं गाड़ियों का है. सुबह में स्कूल की गाड़ियों को आने-जाने में इन ट्रकों के कारण अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है.
नो इंट्री तक बाहर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
फल व सब्जियों के थोक विक्रेता संघ के द्वारा डीएम को आवेदन देकर शहर के बाहर मंडी बनाने की मांग की गयी है. संघ के अधिकारी इस मांग को अक्सर उठाते रहे हैं कि बाजार समिति का गठन कर फल व सब्जियों के लिए शहर से बाहर स्थान मुहैया कराया जाये, ताकि शहर के अंदर की समस्याओं से बचा जा सके. शहर के अंदर लोडिंग-अनलोडिंग के लिए अधिक गाड़ी भाड़ा खर्च करना पड़ता है. यदि गाड़ी दिन में आ भी जाती है, तो उसे शहर के बाहर ही नो इंट्री खत्म होने तक खड़ा रखना पड़ता है. रात के समय मजदूरों को मजदूरी भी अधिक देनी होती है. संघ के अधिकारी जाम व गंदगी निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है़
क्या कहते हैं संघ के अधिकारी
फल व सब्जी मंडी को हटा कर शहर से बाहर बुधौल की तरफ करने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया गया है. आवेदन देने के समय आश्वासन दिये जाने के बाद भी अब तक इस दिशा में काम नहीं किया गया है. बाजार में मंडी होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बंटी कुमार, सचिव,फल व सब्जी मंडी संघ
बाजार के बीच में मंडी होने के कारण हर स्तर पर खर्च ज्यादा होती है. आसपास के लोगों से भी शिकायतें सुनने को मिलती हैं. शहर से बाहर मंडी करने के बाद ही व्यवस्था में सुधार संभव है. सड़क जाम होने से तमाम लोगों को परेशानी होती है़ इस ओर सभी को ध्यान देना होगा.
मनोज कुमार,थोक फ्रूट विक्रेता
किये जा रहे कारगर उपाय
फल मंडी को हटाने की मांग पर विचार किया जा रहा है. शहर में जाम व गंदगी की समस्या को दूर करने के कारगर उपाय किये जा रहे हैं.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ

Next Article

Exit mobile version