नवादा : बिहार के नवादा जिले में विषाक्त भोजन खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गये. जानकारी के मुताबिक जिले के सदर प्रखंड के आती गांव में एक श्राद्ध भोज में खाना, खाने पहुंचे लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि गांव के ही सुरेंद्र सिंह की मां चिंता देवी के श्राद्ध कर्म को लेकर भोज हो रहा था. भारी संख्या में भोज खाने के लिए गांव के लोग पहुंचे हुए थे. अचानक भोज खाते ही उन्हें उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
भारी संख्या में लोगों के बीमार होने से अस्पताल प्रशासन भी सकते में आ गया. लोगों को मध्य विद्यालय में तत्काल राहत कैंप लगाकर भरती किया गया. सभी लोगों का इलाज चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें, विषाक्त भोजन से सैकड़ों बीमार