आज से भरे जायेंगे परचे केंद्रों पर लगी धारा 144
नगर निकाय चुनाव. सुबह 11 से शाम तीन बजे तक चलेगी प्रक्रिया नवादा नगर पर्षद का एसडीओ कार्यालय, वारिसलीगंज नगर पंचायत का डीसीएलआर ऑफिस व हिसुआ नगर पंचायत के पंचायती राज कार्यालय में भरे जायेंगे नामांकनपत्र मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को किया गया तैनात नवादा नगर : नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. […]
नगर निकाय चुनाव. सुबह 11 से शाम तीन बजे तक चलेगी प्रक्रिया
नवादा नगर पर्षद का एसडीओ कार्यालय, वारिसलीगंज नगर पंचायत का डीसीएलआर ऑफिस व हिसुआ नगर पंचायत के पंचायती राज कार्यालय में भरे जायेंगे नामांकनपत्र
मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को किया गया तैनात
नवादा नगर : नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. बुधवार से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिले में नवादा नगर पर्षद के साथ हिसुआ व वारिसलीगंज नगर पंचायतों के वार्डों में होनेवाले चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवादा नगर पर्षद के लिए सदर एसडीओ कार्यालय, वारिसलीगंज नगर पंचायत के लिए अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर ऑफिस व हिसुआ नगर पंचायत के लिए समाहरणालय स्थित पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय में पर्चा भरा जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नोमिनेशन की तैयारियां की गयी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नामांकन केंद्र के आगे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती व धारा 144 लगाया गया है. नोमिनेशन के कागजात को सही ढंग से भरने के बाद कार्य दिवस में 27 अप्रैल तक सुबह 11 से शाम तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.