धनबाद से हथियार लेकर नवादा में सप्लाइ करने आया था आश मोहम्मद

नवादा नगर : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके पास से 10 ऑटोमेटिक मैगजीनवाली पिस्टल जब्त की गयी है. मंगलवार को एसटीएफ पटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने के प्रभारी संजय कुमार, एसटीएफ पटना के पुलिस अधिकारी सिंधु शेखर सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक मो. मुश्ताक व एसटीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:59 AM

नवादा नगर : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके पास से 10 ऑटोमेटिक मैगजीनवाली पिस्टल जब्त की गयी है. मंगलवार को एसटीएफ पटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने के प्रभारी संजय कुमार, एसटीएफ पटना के पुलिस अधिकारी सिंधु शेखर सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक मो. मुश्ताक व एसटीएफ जवानों की टीम ने हथियार तस्कर को धर दबोचा. मुफस्सिल थाना अंर्तगत एनएच-31 खरांट मोड़ के निकट हथियार तस्कर आश मोहम्मद उर्फ बबलु पिता स्व. लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. मुंगेर जिले के मिर्जापुर बरधा निवासी आश मोहम्मद को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा है.

उसके पास से 10 ऑटोमेटिक पिस्टल भी मिली है. इससे एक साथ सात राउंड 7.65 की एमएम की गोली लोड होती है. पिस्तौल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद किया गया है. नगर थाना में प्रेस को जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय कहा कि आश को धनबाद के एक व्यक्ति ने हथियार सप्लाई के लिए दिया है. नवादा में एक व्यक्ति को हथियार सप्लाइ करना था. यह पहले भी हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है. फिलहाल वह झारखंड में हथियारों की तस्करी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version