सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत
एनएच 82 पर हुई घटना में मौसेरा भाई भी जख्मी राजगीर : राजगीर थाना के राजगीर बिहारशरीफ नेशनल हाइवे 82 पर स्थित निजी विद्यालय के समीप बुधवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक स्नातक की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए […]
एनएच 82 पर हुई घटना में मौसेरा भाई भी जख्मी
राजगीर : राजगीर थाना के राजगीर बिहारशरीफ नेशनल हाइवे 82 पर स्थित निजी विद्यालय के समीप बुधवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक स्नातक की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए इस मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
जिसकी सूचना मिलते ही राजगीर अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. युवती की पहचान थाना क्षेत्र के नई पोखर निवासी भीम सिंह की 19 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कश्यप के रूप में की गयी. थाना क्षेत्र के नयी पोखर के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब भीम सिंह की पुत्री प्रियांशी कश्यप अपने मौसेरे भाई दिव्यांशु कुमार के साथ नालंदा महाबोधि महाविद्यालय बीए में अपना नामांकन कराने बाइक से गयी थी. लगभग 12 बजे घर वापसी के क्रम में निजी विद्यालय के समीप एन एच 82 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे मृतक का मौसेरा भाई दिव्यांशु असंतुलित होकर सड़क के किनारे जा गिरा. उसे भी हल्की चोट आयी है. घायल युवक ने इस घटना की जानकारी अपने घरवालों को मोबाइल पर दी.
जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के घर में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार उक्त मृतक छात्रा सामने से तेज गति में आ रहे वाहन की चपेट में आ जाने से छात्रा नीचे सड़क पर गिर गयी और वाहन के नीचे चली गयी.
मृतक छात्रा के शव को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों और पेड़ की टहनियों को रखकर पुलिस के आने तक जाम कर दिया. जिसकी सूचना पाकर राजगीर डीएसपी संजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर अवागमन को बहाल किया. राजगीर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने नई पोखर मुखिया मंजू देवी, पंचायत सचिव श्याम प्रसाद व अन्य लोगों की उपस्थिति में मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उनके घर जा कर दिया.