मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

रोह. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रोह इकाई के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल पर जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में ताले लटक गये हैं. हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंटर विद्यालय प्रांगण में बैठक कर शिक्षकों ने एकजुटता प्रदर्शित की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:30 AM
रोह. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रोह इकाई के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल पर जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में ताले लटक गये हैं.
हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंटर विद्यालय प्रांगण में बैठक कर शिक्षकों ने एकजुटता प्रदर्शित की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की. उन्होंने बताया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर जाने का आह्वान किया गया है.
हड़ताल को सफल बनाने के लिए संकुलवार कमेटी का भी गठन किया गया है. मौके पर हरिश्चंद्र प्रसाद, माधुरी कुमारी, बेबी फकरा, रीना राय, प्रतिमा कुमारी, सरयुग प्रसाद, कृष्णनंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, पवन कुमार, श्याम राज वर्मा, पूनम कुमारी, सुधीर कुमार, बाली कुमार, हीरालाल साहनी, कुमार देवेंद्र , सुरेंद्र यादव, दिनेश प्रसाद यादव, विनीता कुमारी नवनीत कुमार, विपिन कुमार भारती, शिवपूजन आजाद, यूसुफ अंसारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version