पहले दिन नहीं हुआ नामांकन
तीन दिनों की छुट्टियों का तैयारियों पर दिखा असर फ्रैंकिंग मशीन खराब होने से नहीं बना शपथ पत्र नवादा नगर : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी निकाय क्षेत्र में एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन के पहले दिन संभावित प्रत्याशी नियमों की जानकारी लेने के साथ ही दस्तावेज को […]
तीन दिनों की छुट्टियों का तैयारियों पर दिखा असर
फ्रैंकिंग मशीन खराब होने से नहीं बना शपथ पत्र
नवादा नगर : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी निकाय क्षेत्र में एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन के पहले दिन संभावित प्रत्याशी नियमों की जानकारी लेने के साथ ही दस्तावेज को दुरुस्त करने में व्यस्त दिखे. नाजिर रसीद कटवा कर गुरुवार से नॉमिनेशन फाइल करने के लिए प्रत्याशी मन बनाते दिखे. चुनाव आयोग से अनुमोदन नहीं होने के कारण प्रशासन के द्वारा बुधवार को भी फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.
इस कारण प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरा करने की स्थिति में नहीं थे. चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों में विलंब का असर देखने को मिला. पुराने वार्ड पार्षद व चुनावी मैदान में उतरने को इच्छुक उम्मीदवार नगर पर्षद के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार से मिल कर वोटर लिस्ट नहीं होने की शिकायत भी दर्ज करायी.
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से संशोधित वोटर लिस्ट के प्रकाशन का अनुमोदन हो गया है. साॅफ्टवेयर की परेशानी को दूर कर लिया गया है. गुरुवार को नामांकन के समय वोटर लिस्ट लोगो के लिए उपलब्ध हो जायेगा.नामांकन के लिए बनाये गये केंद्रों पर नामांकन प्रक्रिया की जानकारी बड़े फ्लैक्सों पर प्रकाशित की गयी है. प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक व अनुमोदक के लिए भी कई प्रपत्र भरे जाने हैं.
नगर निकाय के होल्डिंग टैक्स की रसीद मूल प्रति में देने के साथ अन्य जरूरी कागजात का जुगाड़ प्रत्याशियों को करना है. बुधवार को सुबह से ही नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व उनके समर्थक पहुंच रहे थे. सुबह से नामांकन के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का इंतजार कर रहे निर्वाची पदाधिकारी के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी लोगों के द्वारा पूछे जानेवाले प्रश्नों का जवाब देते दिखे.