शिक्षक प्रशिक्षण पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

किसी न किसी बहाने डायट भवन हो रहा इंगेज नवादा नगर : जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के साथ विभिन्न स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग की व्यवस्था नाकाफी दिखती है. जिले के कार्यरत शिक्षकों के साथ टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में किया गया है. डायट भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:58 AM

किसी न किसी बहाने डायट भवन हो रहा इंगेज

नवादा नगर : जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के साथ विभिन्न स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग की व्यवस्था नाकाफी दिखती है. जिले के कार्यरत शिक्षकों के साथ टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में किया गया है. डायट भवन में क्लास शुरू होने के साथ जिला प्रशासन द्वारा इस नये भवन को कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. क्वालिटी एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए संस्थानों में शिक्षकों की क्षमता का विस्तार जरूरी है. क्योंकि, मनोवैज्ञानिक तरीके से नये सिलेबस के आधार पर पढ़ाई में लगातार नये अनुसंधान के माध्यम से बदलाव लाने की जरूरत है
. इस काम को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से पूरा किया जा रहा है. शिक्षकों व संसाधनों की कमी के बाद भी यदि नियमित क्लास का संचालन होता है, तो सीखने का मौका मिलता ही है. पिछले दिनों लगभग एक माह के लिए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कॉपियों के संग्रह केंद्र तथा कोडिंग करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भवन को प्रशासन अपने कब्जे में रखा था. डायट भवन को दोबारा नगर निकाय चुनाव में काउंटिंग सेंटर बनाने पर विचार किया जा रहा है, जो निश्चित ही शिक्षकों के प्रशिक्षण को प्रभावित करेगा. रेगुलर कोर्स के अलावा डिसटेंस के माध्यम से डायट केंद्र में कोर्स करनेवाले शिक्षक शनिवार व रविवार को क्लास करने आते हैं .इनके क्लास भी भवन इंगेज होने के कारण प्रभावित होते हैं.
मॉनीटरिंग का अभाव
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाये जाते हैं. लेकिन, सही मॉनीटरिंग के अभाव में कई बार आवासीय प्रशिक्षण भी केवल दिन का अभियान बन कर रह जाता है. हाल के दिनों में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version