समय से पहले बैंक बंद करने का आरोप
Advertisement
बैंककर्मियों के खिलाफ ग्राहकों ने किया हंगामा
समय से पहले बैंक बंद करने का आरोप अंदर बैठे रहे कर्मचारी बाहर हुआ प्रदर्शन नवादा : बुधवार को नवादा के बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक अधिकारी समय से पहले बैंक बंद करने में लगे हुए हुए थे और आम ग्राहक परेशान थे. कोई दो, […]
अंदर बैठे रहे कर्मचारी बाहर हुआ प्रदर्शन
नवादा : बुधवार को नवादा के बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक अधिकारी समय से पहले बैंक बंद करने में लगे हुए हुए थे और आम ग्राहक परेशान थे. कोई दो, तो कोई 20 किमी़ दूर से आये थे़ किसी के घर में शादी, तो कोई खाने-पीने की समस्या को लेकर बैंक से पैसा निकालने आये थे. बावजूद बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. आलोक कुमार, राहुल कुमार, शैलेश कुमार,
बिट्टू कुमार, रविंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव, रमेश, रामू व रूपेश आदि लोगों ने बैंक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन बज कर 10 मिनट पर बैंक का गेट बंद था. जबकि बैंक बंद होने का समय चार बजे है. बैंककर्मियों द्वारा अनुशासन की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बैंक अंदर से बंद था और बाहर लोग हल्ला मचा रहे थे. बावजूद कर्मियों को इसकी तनिक परवाह नहीं थी. बैंक की इस व्यवस्था से ग्राहक नाराज थे. मोरमा की उषा देवी एक माह से रोज आ रही हैं, पर इनकी बात को कोई सुनता हीं नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement