17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल में बैंकॉक में खेलेंगे नीरज

नवादा के एक और लाल ने किया कमाल काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ लक्की का चयन थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में होनेवाली […]

नवादा के एक और लाल ने किया कमाल
काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर
हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं
कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं
नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ लक्की का चयन थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए की गयी है. भारतीय टीम का सदस्य बन कर लक्की विदेश में कमाल कर रहे हैं. 24 से 28 मई तक प्रतियोगिता आयोजित है.
अंतरराष्ट्रीय कांटिनेंटल ट्राॅफी में भाग लेने के लिए नीरज का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में गोलकीपर के रूप में किया गया है. जिले के हरिश्चंद्र स्टेडियम से खेल की शुरुआत करनेवाले नीरज आज अंतरराष्ट्रीयस्तर पर नवादा का नाम रौशन कर रहे हैं. इससे खेलप्रेिमयों व इस खेल से जुड़े खिलाड़ी गदगद हैं. लकी का कहना है कि वह जिले का नाम रोशन जरूर करेंगे.
ओलिंपिक में मेडल दिलाने का सपना
नीरज का सपना ओलिंपिक में देशको मेडल दिलाने का है. भारतीय टीम का हिस्सा बन कर वह ओलिंपिक में मेहनत व लगन के बल पर जीतने की बात कहते हैं. राष्ट्रीय अंपायर व बिहार हैंडबॉल के कोच संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यह जिले की प्रतिभाओं की जीत है. नीरज को हैंडबॉल संघ के राज्य महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष पंकज कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, श्रवण कुमार वर्णवाल, रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव यादव, खिलाड़ी कनक कुमार, श्याम सुंदर, सोनू, राहुल, नीतीश, पिंटू, अमन, रितिका, सपना आदि ने जीत की शुभकामना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें