अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल में बैंकॉक में खेलेंगे नीरज

नवादा के एक और लाल ने किया कमाल काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ लक्की का चयन थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में होनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:25 AM
नवादा के एक और लाल ने किया कमाल
काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर
हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं
कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं
नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ लक्की का चयन थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए की गयी है. भारतीय टीम का सदस्य बन कर लक्की विदेश में कमाल कर रहे हैं. 24 से 28 मई तक प्रतियोगिता आयोजित है.
अंतरराष्ट्रीय कांटिनेंटल ट्राॅफी में भाग लेने के लिए नीरज का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में गोलकीपर के रूप में किया गया है. जिले के हरिश्चंद्र स्टेडियम से खेल की शुरुआत करनेवाले नीरज आज अंतरराष्ट्रीयस्तर पर नवादा का नाम रौशन कर रहे हैं. इससे खेलप्रेिमयों व इस खेल से जुड़े खिलाड़ी गदगद हैं. लकी का कहना है कि वह जिले का नाम रोशन जरूर करेंगे.
ओलिंपिक में मेडल दिलाने का सपना
नीरज का सपना ओलिंपिक में देशको मेडल दिलाने का है. भारतीय टीम का हिस्सा बन कर वह ओलिंपिक में मेहनत व लगन के बल पर जीतने की बात कहते हैं. राष्ट्रीय अंपायर व बिहार हैंडबॉल के कोच संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यह जिले की प्रतिभाओं की जीत है. नीरज को हैंडबॉल संघ के राज्य महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष पंकज कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, श्रवण कुमार वर्णवाल, रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव यादव, खिलाड़ी कनक कुमार, श्याम सुंदर, सोनू, राहुल, नीतीश, पिंटू, अमन, रितिका, सपना आदि ने जीत की शुभकामना दी है.

Next Article

Exit mobile version