मोहन बने सिरदला पंच सरपंच संघ का अध्यक्ष
अधिकार लेने के लिए होना होगा एकजुट सिरदला : गुरुवार को प्रखंड परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में सरपंचों ने बैठक आयोजित कर पंच सरपंच संघ की सिरदला इकाई का गठन किया. बैठक की अध्यक्षता धिरौंध ग्राम कचहरी के सरपंच भुनेश्वर यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंच सरपंच संघ के […]
अधिकार लेने के लिए होना होगा एकजुट
सिरदला : गुरुवार को प्रखंड परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में सरपंचों ने बैठक आयोजित कर पंच सरपंच संघ की सिरदला इकाई का गठन किया. बैठक की अध्यक्षता धिरौंध ग्राम कचहरी के सरपंच भुनेश्वर यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि कुमार, प्रदेश महासचिव विजय तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष रजौली धनंजय कुमार उर्फ धन्नू,नरहट प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार रंजन ने शिरकत की. प्रदेश उपाध्यक्ष शशि कुमार ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पंच सरपंच एकता का परिचय देते हुए संघ के साथ मिल कर चलने का काम करें. तभी आप अपना अधिकार हासिल करने में सफल हो सकते हैं.
बैठक में पंच सरपंच संघ के सिरदला प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अब्दुल ग्राम कचहरी के सरपंच मोहन पासवान को मनोनीत किया गया तथा संयोजक के रूप में राजेंद्र प्रसाद का चयन किया गया. मौके पर बांधी ग्राम कचहरी सरपंच पप्पू मिस्त्री,सरपंच घघट,शीला देवी, ऊपरडीह सरपंच कैलाश राम, चौकिया ग्राम कचहरी सरपंच दशरथ मांझी,विनोद प्रसाद उप सरपंच प्रतिनिधि ग्राम कचहरी घघट,कंचन देवी उपसरपंच ग्राम पंचायत चौकिया, अनिल कुमार मेहता उप सरपंच ग्राम कचहरी अकौना आदि मौजूद थे.