अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये समन्वयक

नवादा नगर : प्रखंड समन्वयक संघ के लोहिया स्वच्छता योजना के तहत कार्यरत समन्वयकों ने आंदोलन शुरू किया है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संघ के सदस्य धरने पर बैठ गये. संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार के नेतृत्व में समन्वयक हड़ताल पर चले गये हैं. समाहरणालय के पास लोग आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:33 AM

नवादा नगर : प्रखंड समन्वयक संघ के लोहिया स्वच्छता योजना के तहत कार्यरत समन्वयकों ने आंदोलन शुरू किया है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संघ के सदस्य धरने पर बैठ गये. संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार के नेतृत्व में समन्वयक हड़ताल पर चले गये हैं. समाहरणालय के पास लोग आंदोलन कर रहे हैं.

समन्वयकों ने कहा कि सरकार की उपेक्षात्मक रुख के चलते यह कदम उठाना पड़ रहा है. संघ की मुख्य मांगों में एपेक्स समिति की रिपोर्ट लागू करने, न्यूनतम 25 हजार रुपये मानदेय देने, काम की अवधि तय करने, सेवा नियमित करने, महिला कर्मियों को विशेष व मातृत्व अवकाश देना शामिल है. मौके पर मनीष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, स्वाति कुमारी, दिनेश कुमार, सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version