सड़क पर पेड़ गिरा कर वाहनों से की लूटपाट

कार व ट्रक समेत कई गाड़ियों पर सवार लोगों से रुपये लूटे सरतकिया के राजद नेता के बेटे से भी लूटपाट हिसुआ-गया पथ पर रात एक बजे पांच लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया हिसुआ : बुधवार को आधी रात के बाद हिसुआ-गया पथ पर वाहनों से लूटपाट की गयी. अपराधियों ने तिलैया पुल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:33 AM

कार व ट्रक समेत कई गाड़ियों पर सवार लोगों से रुपये लूटे

सरतकिया के राजद नेता के बेटे से भी लूटपाट
हिसुआ-गया पथ पर रात एक बजे पांच लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया
हिसुआ : बुधवार को आधी रात के बाद हिसुआ-गया पथ पर वाहनों से लूटपाट की गयी. अपराधियों ने तिलैया पुल से सरतकिया व सिंघौली जाने वाले पथ पर पेड़ गिरा कर उसे अवरुद्ध कर दिया था. वहां से गुजर रहे बबलू कुमार से लूटपाट की गयी. उनसे 4500 रुपये लूटे गये. इसके बाद उनकी इंडिका कार को तिलैया पुल डायवर्सन के पास खड़ा कर रास्ते को जाम कर दिया गया. कई ट्रकों व अन्य गाड़ियों से लूटपाट करने की सूचना है. अपराधी केवल रुपये लूट रहे थे. पीड़ित बबलू ने बताया कि वह पटना से सरतकिया अपने गांव आ रहा थे. रात करीब एक बजे वह तिलैया पुल पर पहुंचे. सड़क पर पेड़ गिरा देख वह कार को मोड़ने का प्रयास किया,
लेकिन लुटेरों कार रुकवा दी. लुटेरों की संख्या पांच थी. सभी चेहरे पर गंजी व गमछे लेपेटे हुए थे. पीड़ितों ने बताया कि थाने में सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आयी. बबलू क्षेत्र के वरिष्ठ राजद नेता रामचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. सुबह एसपी से बात किये जाने पर तीनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल तीन थाने हिसुआ, नरहट व सीतामढ़ी की सीमा पर है. लूट मामले में बबलू ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version