यात्री भिड़े, महिला की बची जान

नवादा नगर : किऊल-गया रेलखंड पर लगातार मालगाड़ी की आवाजाही से यात्री गाड़ियों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किऊल से गया व गया से किऊल जाने के लिए चलनेवाली गाड़ियां मुश्किल से चल रही हैं. अधिकतर ट्रेनें या तो कैंसल कर दी गयी हैं या आठ से 10 घंटे विलंब से ट्रेनें चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:50 AM
नवादा नगर : किऊल-गया रेलखंड पर लगातार मालगाड़ी की आवाजाही से यात्री गाड़ियों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किऊल से गया व गया से किऊल जाने के लिए चलनेवाली गाड़ियां मुश्किल से चल रही हैं.
अधिकतर ट्रेनें या तो कैंसल कर दी गयी हैं या आठ से 10 घंटे विलंब से ट्रेनें चल रही हैं. यही कारण है कि गया से किऊल जाने के लिए सुबह में नौ बजे तक तीन गाड़ियां जाती थीं, लेकिन सारी गाड़ियां लेट चल रही हैं. लगन व तीन गाड़ियों की भीड़ एक साथ इकट्ठा होने के कारण प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के चढ़ने-उतरने में धक्का मुक्की हो जाती है. जीआरपी थाने के सामने बुधवार को दो यात्री उलझ गये. पुलिस की मदद से मामला शांत कराया गया. प्लेटफाॅर्म एक पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक महिला ट्रेन खुल जाने के कारण पटरी के नीचे आने से बाल-बाल बच गयी. जीआरपी के सिपाही व अधिकारी भीड़ को संभालने में परेशान दिखे.

Next Article

Exit mobile version