12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज का पलटवार, शंकराचार्यों की नियुक्ति में अारक्षण मांगने वाले लालू मुस्लिम धर्मगुरूओं के खिलाफ क्यों नहीं बोलते

नवादा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा देश के चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू किया जाये की मांग को लेकर दिये गये बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. नवादा से सांसद गिरिराज ने कहा कि देश के शंकराचार्यों को आरक्षण […]

नवादा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा देश के चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू किया जाये की मांग को लेकर दिये गये बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. नवादा से सांसद गिरिराज ने कहा कि देश के शंकराचार्यों को आरक्षण देने की बात करने वाले लालू प्रसाद यादव अब हिन्दू धर्म में शंकराचार्य को भी बांटने का कार्य कर रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो वो मुस्लिमों के तीन तलाक पर आवाज उठा कर भी दिखाएं. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव को मुस्लिमों के धर्म गुरू पर बोलने की हिम्मत है ही नहीं और वो सिर्फ नौटंकी मात्र करते हैं.

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर हमला तेज करते हुए कहा कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों के लिए उन्होंने कोई भी कार्य नहीं किया और न ही गरीबों का कभी भी उत्थान किया. अपने पूरे राजनीतिक जीवनमेंलालूप्रसादने सिर्फ और सिर्फ भावना भड़कानेका कार्य किया है.

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उठी बड़ी मांग, चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी हो आरक्षण लागू

मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी में यह मांग उठाई है कि देश के चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू किया जाये. कार्यकारिणी में यह मांग भी उठी कि भारतीय न्यायिक सेवा में भी आरक्षण को लागू किया जाये. साथ ही कहा गया कि भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का भी गठन किया जाये. राजद की कार्यकारिणी में देश भर में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण कोटा भरने की मांग भी उठी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें