काम पूरा हो, तब बनेगी बात
नवादा कार्यालय : दशकों से उपेक्षित किऊल-गया रेलखंड पर रेललाइन दोहरी व विद्युतीकरण के उद्घाटन से जनता में खुशी की लहर है. आजादी के बाद कई सरकारें बनी, लेकिन इस रेलखंड के विकास पर काम नहीं हो सका. संसाधनों व यातायात के साधनों की कमी से क्षेत्र पिछड़ा रह गया. 2010-11 वित्तीय वर्ष से दोहरीकरण […]
नवादा कार्यालय : दशकों से उपेक्षित किऊल-गया रेलखंड पर रेललाइन दोहरी व विद्युतीकरण के उद्घाटन से जनता में खुशी की लहर है. आजादी के बाद कई सरकारें बनी, लेकिन इस रेलखंड के विकास पर काम नहीं हो सका.
संसाधनों व यातायात के साधनों की कमी से क्षेत्र पिछड़ा रह गया. 2010-11 वित्तीय वर्ष से दोहरीकरण की संभावनाओं को बल मिला. क्षेत्रीय सांसद सह सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे अमलीजामा पहनाया. गुरुवार को हुए इन परियोजनाओं के उद्घाटन से लोगों में उम्मीद बढ़ी है. परियोजनाओं के पूरा होते ही समाज का हरेक तबका लाभ ले सकेगा. इससे महिला, बुजुर्ग, विद्यार्थी, व्यवसायी सभी उत्साहित हैं.