नर्सिंग होम व जांच केंद्रों के खिलाफ चलेगा अभियान
प्रभात खबर में छपी खबर पर लिया संज्ञान एक्स-रे सेंटरों पर की जायेगी छापेमारी संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन की समीक्षा हीट स्ट्रोक से पीड़ितों के लिए व्यवस्था सुदृढ. रखने का निर्देश नवादा कार्यालय : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कक्ष में सोमवार को जिले भर में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम व योजनाओं की प्रगति पर […]
प्रभात खबर में छपी खबर पर लिया संज्ञान
एक्स-रे सेंटरों पर की जायेगी छापेमारी
संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन की समीक्षा
हीट स्ट्रोक से पीड़ितों के लिए व्यवस्था सुदृढ. रखने का निर्देश
नवादा कार्यालय : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कक्ष में सोमवार को जिले भर में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षात्मक बैठक की गयी. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, जांच केंद्र, एक्स-रे सेंटर आदि पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया.
प्रभात खबर में छपी ‘रजौली के मुख्य बाजार में चल रहे अवैध नर्सिंग होम’ खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी को यह आदेश दिया. अवैध नर्सिंग होम की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गयी. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी मदद करेंगे़ मरीजों को झांसे में लेकर इलाज करनेवाले झोला छाप डॉक्टरों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आरबीएसके जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी. भीषण गरमी को देखते हुए हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की हिदायत दी गयी. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डीएस डॉ रामनंदन प्रसाद, वारिसलीगंज डीएस डॉ बीएल चौधरी, रजौली डीएस डॉ एनके चौधरी, नोडल पदाधिकारी, एमओआइएस, पीएचसी प्रभारी सहित एचएम मो एहसान अहमद, फैमिली काउंसेलर शैलेश कुमार सिंह, एमइओ शशि, जिला लेखापाल अमरेंद्र कुमार आर्य व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.