प्यासे को मुंह चिढ़ा रहा बरबाद होता पानी
कहीं पानी के लिए तरस रहे लोग, कहीं सड़कों पर व्यर्थ बह रहा पानी पीएचइडी की लापरवाही से विकट हुई स्थिति िशकायत के बाद भी नहीं सुनते अिधकारी रजौली : पीएचइडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हर दिन सड़कों पर हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है.कई बार सूचना दिये जाने के बाद भी […]
कहीं पानी के लिए तरस रहे लोग, कहीं सड़कों पर व्यर्थ बह रहा पानी
पीएचइडी की लापरवाही से विकट हुई स्थिति
िशकायत के बाद भी नहीं सुनते अिधकारी
रजौली : पीएचइडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हर दिन सड़कों पर हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है.कई बार सूचना दिये जाने के बाद भी पीएचइडी के सहायक अभियंता रामजी प्रसाद ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. एक तरफ जलस्तर काफी नीचे जाने से रजौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.
दूसरी ओर सड़कों पर पानी बहा कर सिंचित जल को बरबाद किया जा रहा है. प्रखंड के कई पंचायतों लेंगुरा, हरदिया, फरका बुजुर्ग, धमनी, सवैयाटांड़ पंचायत सहित कई पंचायतों के गांवों में चापाकल सूख गये हैं.
कई चापाकल खराब हैं. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा है.कई लोगों ने खराब पड़े व सूखे चापाकलों को बनवाने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया लेकिन, अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जंगली क्षेत्र के गांव के लोगों के साथ-साथ जानवरों को पीने के पानी के लिए कई-कई किमी तक रोजाना भटकना पड़ रहा है. बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही प्रभावित लोगों को मुंह चिढ़ा रही है. प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग की लापरवाही का नतीजा देखने को मिल रहा है. पुराना बस स्टैंड से बाजार जानेवाले रोड व प्रखंड के कितने ही जगहों पर पानी सप्लाई करनेवाली पाइप फटे होने से हजारों लीटर पानी रोजाना बरबाद हो रहा है.
सिर्फ यहीं नहीं प्रखंड कार्यालय के समीप व अनुमंडलीय अस्पताल के समीप खुले नल से बेरोकटोक पानी बह कर बरबाद हो रहा है. कहीं पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, कहीं सड़कों पर पानी बह रहा है़ इसे देखनेवाला कोई नहीं है. सहायक अभियंता रामजी प्रसाद ने बताया कि जंगली क्षेत्र में जिन जगहों से शिकायतें मिल रही हैं उसे चलंत वाहन के जरिये मरम्मत कराया जा रहा है. जो बनने लायक है उसे बनाया जा रहा है. जिसका पानी का लेयर दूर हो गया है, वैसे चापाकलों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. फटे हुए पानी सप्लाइ पाइप को एक-दो दिनों में दुरुस्त कर दिया जायेगा़