आग लगने पर अपना हाथ ही सहारा
प्रखंडों में अग्निशमन विभाग बदहाल बड़ी गाड़ियों के लिए दूसरे इलाकों का सहारा 16 पंचायतों के लिए मात्र एक छोटा वाहन रजौली : गरमी आते अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है़ बावजूद प्रखंड में अग्निशमन विभाग की व्यवस्था नाकाफी है़ यहां बेस कैंप अनुमंडल में मात्र एक ही दमकल है़ वह भी दगा […]
प्रखंडों में अग्निशमन विभाग बदहाल
बड़ी गाड़ियों के लिए दूसरे इलाकों का सहारा
16 पंचायतों के लिए मात्र एक छोटा वाहन
रजौली : गरमी आते अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है़ बावजूद प्रखंड में अग्निशमन विभाग की व्यवस्था नाकाफी है़ यहां बेस कैंप अनुमंडल में मात्र एक ही दमकल है़ वह भी दगा दे गया, तो आग बुझाने के लिए फिर पास के थाना क्षेत्र या फिर जिला मुख्यालय का ही सहारा है.
अनुमंडल मुख्यालय को अगलगी के लिए बेसकैंप बनाया गया था़ यहां तीन अग्निशामक वाहन थे, लेकिन सबसे बड़ा वाहन दो साल से खराब पड़ा है. एक वाहन को सिरदला थाना भेज दिया गया है. एक ही वाहन के सहारे मुख्यालय समेत पंचायतों का काम चल रहा है. 16 पंचायतों वाले प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय को कवर कर पाना एक वाहन से संभव नहीं है.
पानी परेशानी का सबब
अग्निशमन विभाग के गाड़ियों में पानी भरने में भी दिक्कत होती है़ पानी लाने के लिए गाड़ियों को पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. हरदिया, अंधरवारी, अकबरपुर व बरेव से पानी लाना पड़ता है. घटनास्थल पर पानी की सुविधा रही, तो आग पर काबू पाया जा सकता है, अगर वहां पर पानी नहीं है, तो आग बुझाना मुश्किल है़ अग्निशामक कर्मचारी मंटू कुमार, राकेश कुमार यादव, बरमेश्वर यादव, रवींद्र राय, रौशन कुमार आदि ने पानी न मिलने की समस्या के बारे में जानकारी दी़अग्निशमन विभाग ने सरकारी फोन नंबर 7485805892 जारी किया है़