Advertisement
नाक पर रुमाल रखो न यार !
नवादा नगर : चुनाव के समय जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने के वादे के साथ वोट देने की अपील कर रहे हैं, वहीं सड़कों पर गंदगी का अंबार दिख रहा है. शहर के सभी प्रमुख हिस्सों में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ अचार संहिता होने के बाद भी […]
नवादा नगर : चुनाव के समय जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने के वादे के साथ वोट देने की अपील कर रहे हैं, वहीं सड़कों पर गंदगी का अंबार दिख रहा है. शहर के सभी प्रमुख हिस्सों में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ अचार संहिता होने के बाद भी कई स्थानों पर पुराने फंड की राशि से निर्माण के काम और गली मुहल्ले में प्राइवेट सफाईकर्मी रख कर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. शहर के कई ऐसे स्थान हैं, जहां तक सफाईकर्मियों के नहीं पहुंच पाने के कारण वहां गंदगी का अंबार है. खास कर शादी विवाह के मौके पर होनेवाले बुकिंग के बाद होटल व धर्मशाला के पास पड़ी गंदगी परेशानी का सबब बनी हुई है.
रात में पार्टी के समय का बचा हुआ खाना सड़क किनारे नाली में ही फेंका जा रहा है, जो गंदगी फैलाने के साथ ही दुर्गंध भी कर रहा है. आरएमडब्ल्यू कॉलेज के पास, इंदिरा चौक के निकट, सद्भावना चौक आदि के पास वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई की हालत अधिक खराब है. राहगीर यही कहे सुने जाते हैं कि यार नाक में रुमाल ढक कर निकल चलो. यहां कुछ होनेवाला नहीं है.
स्टेशन रोड व फूल मंडी के पास स्थिति नारकीय : होटलों की अधिकतावाले स्टेशन रोड के पास सड़कों पर ही बासी खाना और अन्य शादी विवाह की गंदगी देखी जा सकती है. पुराने बाजार के कॉर्नर पर श्रीराम इलेक्ट्रोनिक्स के पास की गंदगी व दुर्गंध से परेशानी बढ़ी हुई है. नगर की अन्य सड़कों पर भी गंदगी दिख रही है. पूर्व की तरह सफाई कर्मियों को नगर को क्लीन बनाने के काम में लगाने का दावा नप प्रशासन कर रहा है, लेकिन जो स्थिति दिख रही है, इसमें तमाम दावे फेल हैं
गली-नाली साफ कर रहे प्राइवेट सफाईकर्मी : चुनाव को लेकर कुछ वार्डों में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को मनाने की कवायद के रूप में खुद के खरचे पर मुहल्ले की नालियों को साफ कराने का काम किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड के लिए प्रतिदिन दो सफाईकर्मी गली मुहल्ले की सफाई में जुड़ते हैं, लेकिन यह व्यवस्था फिलहाल सही ढंग से संचालित नहीं हो रही है. अधिक गंदगी वाली नालियों की सफाई के लिए प्राइवेट सफाईकर्मी जुटे दिख रहे हैं.
नाली बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे दुखदायी : शहर के गोला रोड में बड़ी नाली के निर्माण के लिए खुदाई कर बनाने का मैटेरियल सड़कों पर ही गिरा दिया गया है, िजससे दिक्कत हो रही है़ अस्पताल रोड से गोला रोड में प्रवेश करने के वाले रास्ते की पूर्वी तरफ खुदाई कर नाली बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन सरकारी ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक काम किये जाने के कारण पिछले कई दिनों से निर्माण की सामग्री बालू, गिट्टी, मिक्सर मशीन आदि सड़क के किनारे की रख दिया गया है़ गोला रोड में पहले भी अधिकतर समय तक जाम की स्थिति बनी रहती थी, नाली के लिए खुदाई हो जाने के बाद, तो गोला रोड में घुसना भी मुश्किल हो गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सफाई का इंतजाम किया जायेगा. यदि होटलवाले गंदगी सड़क के किनारे नाली में फेंक रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी, गोला रोड में निर्माण काम जल्द पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया जायेगा.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement