आज घूमे अर्द्धनग्न, कल थाली पीटेंगे होमगार्ड

नवादा कार्यालय : जिला मुख्यालय की सड़कों पर गुरुवार को होमगार्ड जवानों ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. समाहरणालय गेट पर से अर्द्धनग्न हालत में जवान ने शहर के प्रसाद बिगहा, बस स्टैंड, थाना रोड, पुराना कचहरी रोड, विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र द्वार स्थित रैन बसेरा पहुंचे. उसके बाद मार्च ने धरना का रूप ले लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 7:39 AM
नवादा कार्यालय : जिला मुख्यालय की सड़कों पर गुरुवार को होमगार्ड जवानों ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. समाहरणालय गेट पर से अर्द्धनग्न हालत में जवान ने शहर के प्रसाद बिगहा, बस स्टैंड, थाना रोड, पुराना कचहरी रोड, विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र द्वार स्थित रैन बसेरा पहुंचे. उसके बाद मार्च ने धरना का रूप ले लिया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने कहा कि निरंकुश हो चुकी राज्य सरकार को हमारे परिवारों की जरा भी चिंता नहीं है.
सरकार ने हमें आधा नंगा कर सड़कों पर उतार दिया. हमने लोगों से भीख भी मांग ली. बावजूद इस सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी है. गृह विभाग के सचिव आमिर सुबहानी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के सबसे प्रमुख अधिकारी होने के बावजूद वह गरीबों का हाल नहीं समझ पाये. सरकार के सबसे गरीब कर्मियों में शुमार होमगार्ड के जवानों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं दे सके.
उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने भी सरकार की नीतियों की बखिया उधेड़ी. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय समिति के आह्वान पर 13 मई को थाली-लोटा पीटा जायेगा़ जबकि 14 मई को राजधानी में जवान वृहद प्रदर्शन करेंगे.
इसके बाद भी अगर सरकार की नींद नहीं खुली, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. आंदोलन को लेकर तमाम जवान एकजुट हैं. मांगों को पूरा कराने के लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान केंद्रीय सदस्य प्रभात चक्रवर्ती, मिथिलेश प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, रामवृक्ष प्रसाद, लखन सिंह आदि जवान मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version