बिहार : नवादा में जुआ खेलने के विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या

नवादा : बिहार में नवादाके सिरदला में गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के लौंद बाजार के कोइरी टोला में ताश खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लौंद बाजार के शिव मंदिर के समीप चबूतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 9:39 AM

नवादा : बिहार में नवादाके सिरदला में गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के लौंद बाजार के कोइरी टोला में ताश खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लौंद बाजार के शिव मंदिर के समीप चबूतरे पर चार युवक ताश की पत्ती खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही आरोपी सोनू कुमार व मृतका फूला देवी के नाती गुनी कुमार के लड़ाईहो गयी.इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंची वृद्ध महिला की मौत लोहे के बटखारे सेमारकर कर दिया गया.

युवक की हत्‍या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर मार डाला

महिला के सर पर लगे बटखारे से वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंच करशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. घटना के बाद आरोपी व उसके परिजनों ने घर में ताला लगाकर अन्यत्र फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version