मौलवी-फोकानिया परीक्षा में चार धराये

नवादा नगर : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मौलवी व फोकानिया की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण शुरू हुई. पहले दिन नकल करते हुए दो परीक्षा केंद्रों से चार परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. उन्हें निष्कासित कर जुर्माना लगाया गया. मैट्रिक व इंटर के समकक्ष मदरसा बोर्ड के द्वारा मौलवी व फोकानिया की परीक्षा होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:59 AM
नवादा नगर : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मौलवी व फोकानिया की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण शुरू हुई. पहले दिन नकल करते हुए दो परीक्षा केंद्रों से चार परीक्षार्थियों को पकड़ा गया.
उन्हें निष्कासित कर जुर्माना लगाया गया. मैट्रिक व इंटर के समकक्ष मदरसा बोर्ड के द्वारा मौलवी व फोकानिया की परीक्षा होती है. जिले के कन्हाई इंटर स्कूल, गांधी इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय तथा कन्या इंटर विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.
गेट पर जांच कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर किया गया. परीक्षा के दौरान गांधी इंटर स्कूल में 590 उपस्थित व 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 317 उपस्थित व 73 अनुपस्थित रहे, कन्या इंटर विद्यालय में 206 उपस्थित व 64 परीक्षार्थी गायब रहे. कन्हाई इंटर विद्यालय में 389 उपस्थित व 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version