12वीं में मॉडर्न फिर बना जिले में नंबर वन

नवादा नगर : शिक्षा जगत में तारे की तरह सबसे पर रहनेवाला मॉडर्न इंगलिश स्कूल ने 12वीं की परीक्षा में शानदार परिणाम लाया है. स्कूल के कुल 115 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. सोनाली राज ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है. वह जिले की टॉपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 9:37 AM
नवादा नगर : शिक्षा जगत में तारे की तरह सबसे पर रहनेवाला मॉडर्न इंगलिश स्कूल ने 12वीं की परीक्षा में शानदार परिणाम लाया है. स्कूल के कुल 115 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. सोनाली राज ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है.
वह जिले की टॉपर रहीं. अनीसा प्रिया ने 91 प्रतिशत, रंजना ने 90, सोनी ने 89, काजल, अर्चना, चंद्रभूषण ने 87 प्रतिशत जैसे बड़े अंक प्राप्त कर स्कूल की शैक्षणिक तैयारियों को लोहा मनवाया. सुष्मिता सेन, विनय राज ने 85.4, प्रिया रानी, राहुल रंजन ने 85 प्रतिशत, अंकित कुमार, सृष्टि चतुर्वेदी व स्वाति प्रीतम ने 84 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी व मेघा कुमारी ने 83, शुभम कुमार, विक्रम कुमार, अंकित कुमार ने 82 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं की इस सफलता ने सबको आनंदित किया है.
निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नियमित क्लास की बदौलत कई वर्षों से मॉडर्न स्कूल शानदार सफलता को लगातार प्राप्त कर रहा है. उन्होंने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आशा जतायी कि स्कूल का प्रदर्शन इसी प्रकार से सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा, आइआइटी, मेडिकल आदि में बेहतर रहेगा. प्राचार्य गोपाल चरण दास ने कहा कि स्कूल ने जो सफलता पाया है, इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस अवसर पर शिक्षक धर्मवीर सिन्हा, सुजय कुमार, नीरज मिश्रा, उदय प्रताप, रविरंजन, कुमार गौरव सहित कई अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version